पंकज गोविंद
लुधियाना :पुलिस थाना सलीम टाबरी के अंतर्गत आते इलाके पंजाबी बाग कालोनी में उस समय सनसनी मच गई जब एक गारमेंट़्स विक्रेता के घर में लोहड़ी का डिब्बा देने के बहाने घुसे लूटेरों ने घर में मौजूद महिलाओं व बच्चों को तेजधार हथियारों के बल पर बंधक बनाकर नगदी व सोने के गहने लूट लिए और फरार हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीडि़त परिवार के रिश्तेदार गगनदीप सिंह ने बताया कि आज शाम करीब पौने छह बजे घर में कंवलप्रीत कौर, उनकी बहू इंद्रजीत कौर, दो बच्चियों सहित घरेलू नौकरानी मौजूद थी। तभी घर की काल बेल की आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो बाहर खड़े व्यक्ति ने अपने को उनका दूर का जानकार बताते हुए कहा कि वह लोहड़ी का डिब्बा देने आया है। जब परिवार वाले उसे घर के अंदर लेकर गए तो कुछ देर बाद एकदम से दो और व्यक्ति अंदर आए गए तथा तीनों ने तेज धार हथियार निकाल लिए और महिलाओं व बच्चों को जान से मारने की धमकियां देते हुए घर में पड़ी नकदी व करीब दस तोले सोने के गहने लूट कर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें