Latest News

बुधवार, 16 जनवरी 2019

एक सप्ताह पूर्व गायब युवक का शव कुएँ मे मिला।#public statement

 पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 16/01/19 एक सप्ताह पूर्व गायब युवक का शव कुएँ मे मिला। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

उरई।डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम करुई बुजुर्ग से पिछले 10 जनवरी को राम लखन का बाइस वर्षीय पुत्र राहुल दोस्तों के साथ गया था।किंतु लौट कर नहीं आया ।परिजनों ने इस संबंध में डकोर थाना में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।आज उक्त युवक की लाश गांव के बाहर स्थित कुएँ मे मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
  डकोर पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर जाकर लाश का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को अभी परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision