Latest News

बुधवार, 16 जनवरी 2019

घटतौली करता पकड़ा गया पेट्रोल पम वाला निकली चिप।#public statement


(शावेज़ आलम की रिपोर्ट)16/01-19 आज कानपुर शहर के पेट्रोल पंपों में घटतौली की शिकायते आएदिन मिलती रहती है लेकिन सम्बंधित विभागों के अफसरों द्वारा इन शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है कहा यह भी जाता है कि पेट्रोल से निकलने वाली मलाई में उक्त अधिकारी भी हिस्सेदार होते है इसलिए कोई कार्यवाई नही की जाती है।

मामला चुन्नीगंज स्थित कपूर आटोमोबिल्ड का है जहाँ कर्नलगंज निवासी मो0 जोएब ने पेट्रोल में घटतौलि की शिकायत लगभग 1 सप्ताह पुर्व सम्बंधित विभाग में की थी उस शिकायत को आधार मानते हुए विधि माप विज्ञान के सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शुक्ला ने अपनी टीम के साथ पेटोल पम्प पर छापेमारी की तो पम्प में लगी मशीनों की चिप गड़बड़ थी इसकी जांच करने के दौरान पता लगा कि पम्प में पेट्रोल देने के नाम पर घटतौली की जा रही है जिससे कभी पेट्रोल सही आता है तो कभी गड़बड़ इस मामले को आगे देखा जा रहा है विधि मापक से तो ठीक स्थिति आ रही है चिप टेढ़ी मेढ़ी जरूर है वही कर्नलगंज निवासी मो0 जोएब ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी  पेट्रोल पम्प से पेटोल डलवाया था जो एवरेज के हिसाब से गड़बड़ निकला इस तरह से यह लोग जनता की कमाई को गलत तरह से प्रयोग कर रहे हैं। पेट्रोल मालिक का कहना है कि जबरन हमारे ऊपर रिपोर्ट इन्होंने कर दी। आज टीम ने चेक भी किया माल एक दम सही निकला पिछले 4 माह से पेट्रोल पंप बंद चल रहा था सील में गड़बड़ी कैसे हुई इसकी जानकारी अभी भी नही हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision