Latest News

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही।#public statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)17/01/19 उरई अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई ,दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड कर खनन अधिकारी को नोटिस।

  .उरई प्रदेश की तेज तर्रार अधिकारी उत्तर प्रदेश की खनन सचिव ने जिले में आकर खनन पट्टों की जानकारी कर अनियमितता देखकर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मे खनन कर रही दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
  बुधवार को अचानक जिले में आई तेज तर्रार खनन सचिव रोशन जैकब ने खनन की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने कदौरा क्षेत्र में जाकर पथरेहटा घाट में खनन कर रही दो कंपनियों यूरेका माइन्स व एशोसिएट कामर्स कं. को पट्टे से अधिक भूमि से खनन करने के कारण उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार बन्धौली घाट की गलत पैमाइश करने के कारण सर्वेयर राम नाथ यादव को सस्पेंड कर दिया। तथा काम मे लापरवाही बरतने के कारण खनिज अधिकारी से स्पष्टीकरण माँगने के लिए निर्देशित किया गया। इसी दौरान कदौरा क्षेत्र में सचिव महोदया ने 42 ट्रकों को ओवरलोडिंग के कारण सीज करा कर पुलिस के सुपुर्द किया।खनन सचिव की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं मे हड़कंप मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision