(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)17/01/19 दो माह पूर्व हुई महिला की हत्या का कातिल पुलिस को पकड़ने में मिली सफलता।
उरई।जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर मे गत 1 नवम्बर 18 को हुई महिला की हत्या के अभियुक्त को जालौन पुलिस ने मय आलाकत्ल सामान के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 1 नवंबर 18 को जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर मे रामवती पत्नी बाबा की हत्या कर दी गई थी।जिसमें प्रमोद कुमार की तहरीर पर आदित्य कुमार पुत्र पूरन ,अकील उर्फ टक्कल पुत्र आगा खां ,कैलाश पुत्र जमुना दास को नामजद किया गया था।पुलिस के लिए यह घटना चुनौती बनी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएसपी के निकटता मे सीओ जालौन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, स्वाट/सर्विलांस टीम को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था।पुलिस ने नामजद अभियुक्तों तथा अन्य दो दर्जन लोगों से पूछताछ की।पुलिस को उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा पूर्व विकसित सूचना के आधार पर अभियुक्त मुवीन पुत्र कल्लू कबाड़िया निवासी मुहल्ला नया पटेल नगर कोंच को जालौन के कोंच चौराहे से गिरफ्तार किया गया। और तहरीर मे नामजद अभियुक्तों की नामजदगी गलत पाई गई।
अभियुक्त मुवीन ने पूछताछ में बताया कि वह 31-10-18 को अपने बहनोई मुन्ना खां निवासी छिरिया सलेमपुर के यहाँ आया था।और उसने शराब भी पी रखी थी।गांव में आने के बाद वह अपने बहनोई के घर जा रहा था, घर जाते समय रास्ते में बाबा की पत्नी रामवती को देखकर मेरी नियत खराब हो गई।दूकान पर गुटखा लेने के बहाने मैंने दूकान खुलवाई और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया, जिसमें उसने विरोध किया तो मैंने धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गई।बाद में मैंने कैंची से गोदकर हत्या कर दी।और भाग गया।पुलिस ने हत्याभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर जेल भेज दिया। उपरोक्त गिरफ्तारी मे प्रभारी निरीक्षक जालौन देवेंद्र सिंह ,उप निरीक्षक उमेश सिंह कां.विमल कुमार, विपिन कुमार रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें