(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)30 जनवरी 2019 पीलीभीत।कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव’’ का समापन आज ड्रमण्ड राजकीय इण्टर के प्रांगण में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी, महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव में लगे स्टालों का निरीक्षण किया गया, इसके उपरान्त निर्वाचन कार्यालय पीलीभीत द्वारा ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के प्रदर्शन हेतु लगी प्रदर्शनी में जाकर अपना मोकपोल वोट डालकर मशीन की कार्यप्रणाली को समझा, इसके उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री द्वारा जन मानस को सम्बोधित करते हुये कहा कि पीलीभीत महोत्सव अधिक दिनों बाद आयोजित किया गया है, महोत्सव के आयोजन से विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि अगले वर्ष आयोजित महोत्सव में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालो को प्रदर्शन का मौका दिया जाये और उन्हें सम्मानित भी किया जाये। उन्होंने कहा जो व्यक्ति समाज के लिए अच्छा कार्य किये हो और अपनी प्रतिभा द्वारा जनपद का नाम रोशन किया हो ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाये।
आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री द्वारा पीलीभीत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत व जनपद की उपलब्धियों एवं कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव के कार्यक्रम पर आधारित कस्तूरी स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इसके पश्चात कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को केन्द्रीय मंत्री द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा अन्त में केन्द्रीय मंत्री द्वारा जिला प्रशासन को इतने बडे कार्यक्रम के आयोजन का आभार व्यक्त करते हुये अगले वर्ष और भव्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु आशा व्यक्त की गई है । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा राकेश गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी व जनमानस का आभार व्यक्त करते हुये सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई है। इसके पश्चात समस्त अधिकारियों एवं जनमानस द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति एवं प्रतिष्ठा में दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्वांजलि दी गई। महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वालों में मूँछ प्रतियोगिता में राम सिंह, पतंग प्रतियोगिता में बिलाल खां, क्ले माॅडल प्रतियोगिता जूनियर में अनामिका शर्मा तथा सीनियर में आलोक कुमार एवं फोटोप्रतियोगिता में जनित सिंह, कुकरी शो प्रथम स्थान शशिबाला, गायन प्रतियोगित जूनियर में ध्रुव कुमार प्रजापति तथा सीनियर में अभ्रान्त सिंह, डांस प्रतियोगिता में जूनियर में आरोही सिंह प्रथम तथा सीनियर वर्ग में सागर मैसी, पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कमलेश कुमार, गायन के ओपेन वर्ग में हर्षित सिंह को प्रदान किया गया। आज आयोजित ब्यूटी हेयर प्रतियोगिता में लाॅग हेयर के लिए अल्पना को प्रदान किया गया ब्यूटी हेयर के लिए सुषमा को भी प्रदान किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें