(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)22/01/19 जालौन उरई मुख्यालय में गोविंदम स्वीट हाउस के पीछे रानी बाग में रह रहे परिवार में पिछली रात एक कमरे में सो रही मां बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई।जिसमें बेटी की मौके पर मौत हो गई।मां की हालत गंभीर होने पर झांसी रिफर कर दिया गया है। दोनों को बचाने आया बेटा भी झुलस गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस घटना के पीछे वजह तलाशने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार उरई शहर के गोविंदम होटल के पीछे मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं।बीती रात उनके घर में चीखने चिल्लाने की आवाज पर मनीष गुप्ता ने आवाज वाले कमरे में जाकर देखा कि उसकी मां माण्डवी (65) तथा बहिन संगीता(45) आग की लपटों मे घिरी हुई हैं।मनीष ने अपने हाथों से आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे उसके हाथ भी जल गए।आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली।पता चला है कि इस अग्नि काण्ड मे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। और माण्डवी की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से झांसी रिफर कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि घटना के विषय में जानकारी की जा रही है।जानकारी के बाद ही पता चलेगा कि मां बेटी की आग में जलने के पीछे क्या कारण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें