Latest News

मंगलवार, 22 जनवरी 2019

आज घंटाघर मे हुआ औचक निरीक्षण मचा हड़कम्प।#public statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(शावेज़ आलम की रिपोर्ट)22/01/19 कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने घंटाघर क़ा किया औचक निरीक्षण मचा हड़कम्प


कानपुर घंटाघर चौराहे की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज 
.मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने  दलबल के साथ अचानक घंटाघर  औऱ एक्सप्रेस रोड सुतरख़ाना नयागंज का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर साहब ने घंटाघर की अनिमितताओं को देख  आला अधिकारियों क़ो फटकार लगाते हुए घंटाघर में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के   निर्देश दिये। साथ हीं अब भारत माता प्रतिमा स्थल पर नशेबाजी आराम फरमाने वाले अराजक तत्वों पर लगाम लगाने को कहा।  घंटाघर की गंदगी देख कमिश्नर साहब ने घंटाघर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था के निर्देश देते हुए पुलिस चौकी के ऊपर एडवरटाइज होर्डिग देख नाराज हुए सम्बन्धित विभाग क़ो शीघ्र कार्यवाही के आदेश दिये 

पॉलिथीन के इस्तीमाल से गुस्सा औऱ बढ़ा 👇👇👇👇👇

घंटाघर के आस पास दुकानदार औऱ ठेले वालो को पॉलिथीन का इस्तीमाल करते देख कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा का गुस्सा बढ़ गया कमिश्नर ने सभी की पॉलिथीन जब्त करवा के सख़्त हिदायत दी की दुबारा पॉलिथीन का इस्तमाल करते मिले तो सख़्त कार्यवाही होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision