(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 22/01/19 उरई (जालौन) आज ए.डी.एम. प्रमिल कुमार कुमार सिंह ने कालपी तहसील का वार्षिक निरीक्षण करके पटल कर्मचारियों तथा जिम्मदारो को निर्देश दिया।ग्राम छौक के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद अपर जिलाधिकारी तहसील कालपी पहुंचे। उन्होंने तहसील परिसर के कम्प्यूटरी खतौनी कक्ष का निरीक्षण करके प्रभारी छविनाथ सिंह से फीडिंग की जानकारियां देखी। स्वान कक्ष एवं मतदाता पंजीकरण कक्ष का उन्होंने निरीक्षण करके निर्वाचन नामावली की तैयारियां का जायजा लिया। अभिलेखालय में पहुँचकर उन्होंने राजस्व ग्रामो के रिकार्ड, अभिलेख, पुराने खसरे खतौनियों तथा पत्रावलियो के रखरखाब की हकीकत देखी। इसी प्रकार राजस्व कानूनगो कक्ष तथा संग्रह अनुभाग का भी अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी न्यायलय, तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करके लम्बित मुकदमो के निस्तारण की हकीकत देखी।
उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्रता से कराया जाये। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, तहसीलदार सालिकराम, नायब तहसीलदार भान सिंह, कोतवाल सुधाकर मिश्रा सहित कानूनगो, लेखपाल आदि राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।अपर जिलाधिकारी के आगमन को लेकर कर्मचारियों के द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें