लुधियाना (पंकज गोविंद की रिपोर्ट) 23/01/19 एलपीयू फगवाड़ा का बीटेक का स्टूडेंट तीन किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। नशीलापदार्थ आंन्ध्र प्रदेश से लाया गया था, एलपीयू में करना था सप्लाई पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सीआईए स्टाफ व थाना दोराहा की पुलिस ने जीटी रोड पर हाईटेक नाके के दौरान एक युवक को तीन किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया। एसएसपी ध्रूव दहिया ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी की पहचान फगवाड़ा की एलपीयू के बी-टेक के छात्र श्रीचंद जगयांति निवासी आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है। जोकि एक अज्ञात व्हीकल से उतर कर आ रहा था तथा पुलिस नाकाबंदी देखते हुए घबराकर पीछे मुडऩे लगा तथा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से उपरोक्त गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह गांजा आंध्र प्रदेश से लाया था तथा इसे लवली प्रौफेशनल्स यूनिर्वसिटी एलपीयू में सप्लाई करना था। आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें