(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 24/01/19 कस्तूरी महोत्सव मेले में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट की मास्टर ट्रेनर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को किया जायेगा जागरूक।
पीलीभीत ।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृज किशोर की अध्यक्षता में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस तक जागरूकता फैलाने के सम्बन्ध में मास्टर ट्रेनर के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 104 मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आपके माध्यम से 25 मशीनों के माध्यम से सभी विधानसभाओं में मशीनों का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जायेगा, आप सभी पूरी सक्रियता एवं संवेदनशीलता के साथ अपना कार्य सम्पन्न करें, उन्होने कहा जनपद के सभी मतदान केन्द्रों पर मशीनों को आपके माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा और लोगों को वी0वी0पैट के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले मतदाता मेला व पीलीभीत महोत्सव (कस्तूरी) के कार्यक्रमों में प्रचार प्रसार करने हेतु रूप रेखा तैयार कर ली गई और आप अपने कार्या को पूर्ण लगन के साथ कार्य करें।
ड्रमण्ड कालेज परिसर पीलीभीत में जनपद स्तर का वृहद मेला-पीलीभीत महोत्सव (कस्तूरी) का आयोजन दिनांक 25 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 25 जनवरी 2019 को मतदाता मेला/निर्वाचन स्थापना दिवस के रूप में मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट का व्यापक प्रचार प्रसार, जागरूकता व प्रशिक्षण मेले में आने वाले अधिक से अधिक जनमानस को देने के लिए मेला पण्डाल स्थित कैम्प नम्बर-1 व कैम्प नम्बर- कक्ष निर्धारित किये गये जिसमें विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। आवंटित ई0वी0एम0-वी0वी0पैट मशीनों पर मेले पूर्ण समय देकर आने वाले जनमानस को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षित करेगें। तहसीलदार सदर पीलीभीत उक्त प्रशिक्षण कैम्प में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व सुरक्षा व्यवस्थाओं, मशीनों का रख-रखाव देखरेख में किया जाये। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला में पृथक केवल ई0वी0एम0-वी0वी0पैट कार्य हेतु पुलिस बल तैनात करने हेतु सहयोग प्रदान किया जायेगा।
बैठक में ई0वी0एम0 के नोडल अधिकारी वीके जैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें