(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)29/01/19 उरई जालौन। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी अभी कुठौन्द थाना के नैनापुर पर लोडर सवार आदमी से बाइक सवार दो लडको ने तमंचे की नोक पर उसकी जेब में रखे 46500 रुपये छीन लिए हैं और भदेख की तरफ़ भागे है सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और लुटेरों की तलाश में दबिश दे रही है ।ज्ञात हो कि कुछ समय पहले ही इसी इलाके में औरैया निवासी राजेश अवस्थी के साथ भी कुछ बाइक सवार लुटेरों ने उनकी पत्नी के ज़ेवर लूट लिए थे और कल शाम को रामपुरा निवासी छोटू उर्फ राकेश सोनी के साथ भी ऊमरी और सोनेपुरा के बीच में लूट हुई है ।अचानक से बढ़ रहे इस अप्रत्याशित लूट कांड से अपराधियों ने एक तरह से जहां पुलिस को खुली चुनौती दी है तो वहीं आम जनमानस में भय पैदा कर दिया है जबकि पिछले कुछ दिनों में पुलिस की सक्रियता से अपराध के ग्राफ में तेजी से कमी आई थी और जनपद जालौन की पुलिस क्राइम इन्वेस्टिगेशन में यू पी में चौंतीसवें नंबर से तीसरे नंबर पर आ गई थी अब हालात यह है कि चोर आगे- आगे और पुलिस पीछे- पीछे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें