विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26/01/19 आज उरई जनपद के पचोखरा धाम में देश भर से आए सन्त राजेश्वरानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की ।सन्त जी के पुत्र गुरु प्रसाद ने उत्तराधिकारी का दायित्व ग्रहण किया।
जालौन रामचरित मानस के साथ उनको भक्ति की सभी विधाओं का पूर्ण ज्ञान था।उनका हमारे बीच से असमय चला जाना हमारे लिए अपूर्णीय क्षति है।उक्त उद्गार उनको श्रद्धांजलि देने पधारे जिला जालौन के पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने व्यक्त करते हुए कहा कि परम श्रद्धेय स्वामी राजेश्वरानंद(राजेश रामायणी)जी को मैं बहुत पहले से जानता था किंतु जब मेरा इस जिले में आना हुआ तो मैंने उनसे भेंट कर मानस पर चर्चा की।उनके कई प्रसंग बहुत सरल और ह्रदय को छू लेने वाले हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके भक्तों तथा अनुयाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा।सब कोई इस बात से स्तब्ध था कि स्वामी जी हमको छोड़ कर चले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें