Latest News

बुधवार, 9 जनवरी 2019

कदौरा पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा #PublicStatement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)09/01/2019 उरई युवक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा कदौरा पुलिस के भगाने पर कप्तान को दिया शिकायती पत्र ।कप्तान के आदेश के बावजूद पुलिस करती रही ग्रामीणों को गुमराह थाने से खो गया पीड़ित का शिकायती पत्र उरई कदौरा क्षेत्र ग्रामीणांचल मे बीती रात युवक को कुछ लोगो ने जबरन बेरहमी से पीट दिया।जिससे लहूलुहान युवक के फैक्चर हो गया।आनन फानन घायल युवक को लेकर ग्रामीण थाने पहुंचे।लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीण ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई गयी।
गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्ष्रेत्र  ग्राम बड़ागांव निवासी लहूलुहान हालत में कप्तान के पास पहुंचे शैलेन्द्र पुत्र आशाराम द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती रात वह अपने गांव बालमीक मन्दिर के पास अलाव जलाकर 4 ग्रामीणों के बीच ताप रहा था तभी वहां आये ग्रामीण शिवप्रसाद पुत्र रघुनाथ व रमेश पुत्र रामस्वरूप निवासी बड़ागांव द्वारा जबरन जातिसूचक गाली देते हुए मारने की धमकी देने लगे जब प्रार्थी ने मना किया तो उक्त लोग लाठी डंडे लात घूसों से बेरहमी पूर्वक पीटते हुए अधमरा कर दिया।अलाव ताप रहे अन्य लोग उक्त घटना देख दहशत में आ गए उक्त घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।रात में परिजन घायल शैलेन्द्र को लेकर कदौरा थाने पहुंचे तो घटना को अंजाम देने वालो से पहले से सिस्टम बनाये बैठी पुलिस द्वारा गरीबो प्रार्थियों की कोई सुनवाई नही की गयी।शिकायती पत्र लेकर थाने से भगा दिया गया औरन ही डाक्टरी परीक्षण के लिए लिखा गया।कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित परिवार सहित कप्तान के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।कप्तान के आदेश के बाद जब पीड़ित कदौरा थाने लौटे तो पुलिस द्वारा उक्त ग्रामीणों को गुमराह कर दिया कि रात वाली शिकायती पत्र खो गया है दूसरा प्रार्थना पत्र दो।पीड़ित घायल के पिता व अन्य ग्रामीणों द्वारा निंदा करते हुए कहा कि थाने में गरीबो की कोई सुनवाई नही होती।कैसे भी करके घायल को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया।जहां से चिकित्सक द्वारा घायल को जिलासप्ताल के लिए रिफर कर दिया गया वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जानकारी नही दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision