(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 01/01/19 उरई। कदौरा विकास खण्ड के ग्राम पिपरायाँ मे मुख्य विकास अधिकारी चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर उनको हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर ग्रामीणों ने अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर उसके समाधान की मांग की।
अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अवधेश बहादुर सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा विकास खण्ड अधिकारी अजितेश सिंह को निर्देशित किया कि ग्राम के तालाब के पास तीन एकड़ ग्राम पंचायत की भूमि पर शीघ्र निर्माण कराया जाए जिससे अन्ना पशुओं को उसमें रखा जाएगा जिसका रख रखाव ग्राम पंचायत करेगी।इसी प्रकार ग्राम में स्थित विद्यालय की कृषि योग्य भूमि को ग्राम प्रधान अपनी देख रेख मे जुताएगा ।
..इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी कदौरा अजितेश सिंह,ग्राम पंचायत सचिव दयाशंकर प्रधान प्रतिनिधि गौरव द्विवेदी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक द्विवेदी, भानु प्रताप सिंह सहित ग्राम के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें