Latest News

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

फर्नीचर कारीगर को गुमराह कर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला।#public statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)कानपूर।आज दिनांक 18/01/19,17 को फर्नीचर के कारीगर शादिक पुत्र मो0 खालिद निवासी म0 न098/164नजीराबाग बेकनगंज का है शादिक नाम के व्यक्ति को आरोपी शाकिल ने फोन करके  नवीन मार्केट स्थित  स्थान पर बुलाया जो की पीड़ित उसको जनता था ।आरोपी ने फर्नीचर का ठेका दिलवाने को कहकर गुमराह किया।जिस के कहने पर साजिद ने आरोपी को अपने साथ स्कूटी में बैठाया और पूछा कहां चलना है और साथ चल दिया तो आरोपी ने कहा कि मकरावट गंज हॉस्पिटल वाली रोड़ से चलो उसके कहने पर रोड़ पर मुड़ते ही कुछ दूर पर हार्सन मेमोरियल स्कूल की बाउंड्री के पास गाड़ी रोकने को कहा और जब आरोपी के कहने पर गाड़ी रोकी जहां पर आरोपी के साथ दो अज्ञात व्यक्ति और भी वहाँ पर मौजूद थे।अचानक ही उसने सादिक पर चाकू से उसके शरीर और चेहरे पर बेरहमी से10 से 12 बार वार करे जब पीड़ित ने चिल्लाना शुरू किया उसके चिल्लाने पर राहगीरों की मदत से लोगों ने गुम्मा लेकर खदेड़ा ,तो जान से मारने आए अपराधी मौके पर फरार हो गए आनन फानन में राहगीरो ने उसके फोन से पीड़ित के घर पर खबर दी।जिसको जख्मी हालत में देख घर वालो ने तत्काल उर्सला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।पीड़ित की हालत काफी गम्भीर बयाई जा रही है।इस घटना की सूचना।पीड़ित के परिवार वाले ने बेकनगंज थाने में दी तो नहीं  सुनी स्पेक्टर ने क्या कारण था, क्यों नहीं ली स्पेक्टर ने तहरीर क्या कारण है आरोपियों को बचाने का पुलिस होते हुए भी क्राइम केस और भी बढ़ता जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision