Latest News

बुधवार, 2 जनवरी 2019

अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से हाईवे जाम।#public statement

       

 (विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 02/01/2019 आज जालौन के कुकरगाँव मे अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से गांव के लोगों ने हाईवे जाम कर दिया।

   उरई। जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगाँव मे कुछ अराजकतत्वों ने गांव में लगी अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में इस बात को लेकर ग्रामीणों ने उरई जालौन हाईवे जाम कर दिया। प्रशासन ने खबर लगते ही मामले को संज्ञान मे लेकर मामले को शांत किया।
   जानकारी मे पता चला है कि उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगाँव मे बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने वहाँ पर स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा की उंगली तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।इस खबर से गांव में तनाव का माहौल हो गया।ग्रामीणों ने गुस्से में आकर उरई जालौन मार्ग जाम कर दिया। वहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि नये वर्ष पर प्रतिमा का रंग रोगन किया गया था।और वहाँ पर भजन कीर्तन किया गया था। किंतु रात में किन्हीं अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संतोष कुमार ने मौके पर जाकर लोगों को भरोसे मे लेकर समझा बुझा कर क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीककराया तब जाकर मामला शाँत हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision