Latest News

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

मासिक पंचायत में किसानों ने समस्याये उठाई।#public statement



आज दिनांक 01/01/2019 उरई जालौन मंगवार को गल्ला मंडी के परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) तहसील कालपी की मासिक बैठक प्रगतिशील कृषक एवं पूर्व प्रधान दमरास सत्येन्द्र सिंह भदौरिया  की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों के सामने तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई है।इसलिये किसानों की समस्याओं का निदान शीघ्र किया जाये।
 मासिक बैठक के उपरांत किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने तहसील समाधान दिवस परिसर में पहुंचकर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को  सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के समाधान करने की मांग उठाई। किसानों ने अवगत कराया कि सभी ग्रामों की खराब सड़कों को ठीक कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी आदि की समस्या का निदान किया जाये। कृषकों के संपूर्ण कर्जा को माफ किया जाए। निजी तथा सरकारी नलकूपों नं. 124, 177 व 88 तथा 89 नंबरो को जल्द ठीक कराया जाये।जिन किसानों के कनेक्शन काटे गये खराब आर्थिक स्थित को देखते हुये  घर घर बिजली जाये। कदौरा एवं महेवा ब्लाक क्षेत्र मे अन्ना जानवरों की समस्या का समाधान कराया जाए। जर्जर विघुत तारो को ठीक कराया जाये, नहरों को सही कराकर टेल तक पानी पहुचाया जाये।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने मांग उठाई के जल्द से जल्द किसानों की समस्या का निस्तारण करा जाए। इस दौरान सुरेश सिंह चौहान ,देवकरण सिंह, गजेन्द्र सिंह , जितेन्द्र सिंह , चंद्र पालसिंह, परमात्मा, जयराम कुशवाहा, अमित द्विवेदी, बाबा गोराकलां, जगदीश, बीरपाल, फूल सिंह, बिशम्भर, गंगाचरण, आदि किसान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision