Latest News

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

जालौन पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का इनामियां फरार वारंटी दबोचा।#public statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/01/2019 उरई वारंटी ग्यारह वर्ष से पुलिस को चकमा देकर गायब चल रहा था जनपद के गोहन थाना क्षेत्र में वर्ष 2007 मे सीताशरण निवासी ईंटों ने धारा 457/380 बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना मे कल्लू उर्फ नारायण दत्त व भूरे उर्फ प्रेम दत्त पुत्रगण राम अवतार निवासी जमलापुर खेड़ा के नाम प्रकाश में आए थे।
  पुलिस अधीक्षक डा० अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी एस एन तिवारी के निर्देश पर सीओ माधौगढ़ गिरीश कुमार के नेतृत्व में गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ,स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक बृजनेश यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी उप निरीक्षक महेश दुवे को संयुक्त रूप से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया था।जिसमें गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक की सूझबूझ से गत 2 जनवरी को कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।दूसरे अभियुक्त भूरे उर्फ प्रेमदत्त के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
   आज प्रभारी निरीक्षक गोहन मनोज कुमार वर्मा अपने हमराही के साथ गोहन तिराहे पर गश्त कर रहे थे उसी समय स्वाट टीम प्रभारी व सर्विलांस सेल प्रभारी अपराधियों की तलाश में उधर आ गए।सभी आपस में वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी की चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर ने बताया कि जमलापुर खेड़ा का फरार इनामी वारंटी भूरे उर्फ प्रेमदत्त अपना मकान बेंचने के लिए अपने गांव जमलापुर खेड़ा जा रहा है। और लौट कर नावर होकर कहीं जाने की फिराक में नावर तिराहे पर खड़ा है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस उस स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगा ।पुलिस ने घेरा बन्दी कर अभियुक्त भूरे उर्फ प्रेम दत्त को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी मे एक 315बोर अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए।
  उक्त गिरफ्तारी मे गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा के साथ थाना के उपनिरीक्षक गंगासागर,उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, सिपाही अजीत चाहर थाना गोहन सहित स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की समस्त टीम ने प्रयास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision