(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई जालौन।आज दिनांक 26.01.2019 को गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व पर पुलिस लाइन उरई जनपद जालौन में माननीय सांसद श्री भानूप्रताप वर्मा एवं माननीय विधायक सदर श्री गौरीशंकर वर्मा,माननीय विधायक कालपी श्री नरेन्द्र सिंह जादौन,जिलाधिकारी जालौन डॉ0 मन्नान अख्तर व पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय श्री स्वतन्त्र देव सिंह,परिवहन मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी |
इसके बाद नगर के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।रानी लक्ष्मीबाई की सेना सहित प्रस्तुति के अलावा और भी कई राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखकर अधिकारी तथा वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं नगर के उपस्थित लोग भावविभोर हो गए।
विद्यालयों में रामजीलाल पान्डेय बालिका विद्यालय, मिजपा क्रिश्चियन स्कूल, एस आर पब्लिक स्कूल सहित एक दर्जन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गणतंत्र दिवस पर जिले के सीओ, निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा आरक्षियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें