आज दिनांक 06/01/19 उरई कोटरा पुलिस ने गैंगस्टर के इनामी आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
उरई जनपद जालौन मे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोटरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दस दस हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जाता है कि अजय यादव व सूरज यादव निवासी जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश के विरूद्ध 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे कार्यवाही की गई थी।और दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहे थे।आज कोटरा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर एवं उप निरीक्षक अवधेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त कोटरा स्टैंड पर कहीं जाने के लिए खड़े हैं ,कोटरा थाना प्रभारी ने घेरा बन्दी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 2017 मे हम दोनों पिकअप चोरी मे उरई कोतवाली से जेल गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें