(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/01/19 उरई पशुपालक अपने अपने पशु बाँध कर रखें।जभी अन्ना पशुओं की समस्या से निजात मिल सकती है।
उरई जनपद के थाना चुर्खी मे थाना दिवस के मौके पर एसडीएम कालपी ने वहाँ मौजूद प्रधानों से कहा कि वह अपने अपने पशु घरों में बाँध कर रखें तो अन्ना पशु की समस्या का हल काफी हद तक संभव है।
आज थाना दिवस पर सीओ कालपी सुबोध गौतम व एसडीएम कालपी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में दोनों अधिकारियों ने वहाँ मौजूद समस्त प्रधानों से कहा कि वह अपने अपने पशुओं को बाँध कर रखें।इस कार्य से ही अन्ना पशुओं की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। इस मौके पर क्षेत्र के सुरेन्द्र प्रजापति सरसई ,दिग्विजय सिंह, देवेंद्र सिंह बम्हौरा ,मुलायम सिंह कुकहना ,सतनाम सिंह सिकरीरहमान पुर ,धर्मेंद्र बाबई ,हरिमोहन बिनौरा बैद ,लोकेंद्र पाल सिंह रिनियां ,राम जी सिंह मुसमरिया,मधु सिंह नादई ,मुन्ना पाल खांखरी सहित आधा सैकड़ा प्रधान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें