माल सहित ट्रक चुरा कर बेंचने वाला चालक एवं साथ ही पुलिस ने ट्रक व माल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
आज दिनांक 01/01/2019 उरई पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता में 13 नवम्बर को उरई बद्री प्रसाद गुप्ता की मण्डी उरई से ट्रक संख्या RJ 05GA 9297 मे 188 बोरा तिल कीमत करीब 20,67,115 रुपये मे राज कमल एग्रो इन्डस्ट्रियल डीसा गुजरात न्यू शुक्ला ट्रांसपोर्ट कंपनी औरैया के मार्फत में लोड किया था।किन्तु ट्रक ड्राइवर धीर सिंह ने उक्त ट्रक वहाँ न पहुंचाकर गायब हो गया था।जिसमें उरई कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने उक्त ट्रक को बरामद करने के लिए एएसपी एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया।
दिनांक 31-12-18 को उप निरीक्षक केशव दयाल मय हमराही उप निरीक्षक हरपाल सिंह, प्रभारी सर्विलांस महेश दुवे उपरोक्त अभियोग मे माल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सुरागरसी मे फोन द्वारा सूचना मिली कि मुकदमे में नामजद आरोपी धीरसिंह मय ट्रक व माल के नवीन गल्ला मंडी जालौन मे है।सूचना मिलने पर नवीन गल्ला मंडी से ट्रक बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त धीर सिंह ने बताया कि मैं गरीब ब्यक्ति हूँ पैसे के लालच में ट्रक एवं माल को डीसा, गुजरात न ले जाकर ट्रक नवीन गल्ला मंडी जालौन मे बेंचने लाया था कि पकड़ा गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त ट्रक एवं 108 बोरा तिल बरामद किया है शेष 80 बोरा तिल कहाँ बेंचा गया है पुलिस पता चलाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें