Latest News

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

भ्रूण हत्या न होने दे कन्या को जन्म लेने दे।#public statement


उरई, जालौन 03/01/2019 विकासखण्ड नदीगांंव के ग्राम सुलखना के प्राथमिक विद्यालय मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता की तहसीलदार भूपाल सिंह ने और संचालन की बागडोर संभाली समाजसेवी शिक्षक अखिलेश व्यास ने मंचस्थ रहे पैनल अधिवक्ता ओमप्रकाश कौशिक राष्ट्रीय आंचलिक पत्रकार वैलफेयर ऐसोसिएशन जनपद जालौन के जिलाध्यक्षओमप्रकाश उदैनिया समाजसेवी जगदीश अग्रवाल आदि इस अवसर पर ग्रामीणों को जानकारियाँ  देते हुये तहसीलदार भूपाल सिंह ने कहा आप सभी को कानूनी जानकारियां तो होनी ही चाहिये साथ ही उनका पालन भी करना चाहिये उन्होने कहा भ्रूण परीक्षण कराना और करना दोनो ही अपराध है इसलिये कभी भी अल्ट्रासाउंड न कराये बच्ची हो या बच्चा उसे जन्म लेने दे उसे रोकना या उसकी हत्या करा देना घोर पाप तो है ही अपराध भी है इसके अलावा उन्होने शिक्षा अधिनियम स्वच्छता अभियान घरेलू हिंसा आदि पर भी विस्तार से जानकारी दी पैनल अधिवक्ता ओमप्रकाश कौशिक ने फौजदारी दीवानी मुकदमों की जानकारी दी तो वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया ने व्हीकल एक्ट के तहत वाहनो के संचालन मे बरती जाने वाली सावधानियो को बताया और उनकी खरीद और विक्री के नियमो को बताया पी एल वी जगपाल सिंह यादव देवेन्द्र आजाद अल्का भारतीय शैलेश द्विवेदी पिण्डारी स्नेशराजा पीपरी सीता तिवारी आदि ने भी विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारियां दी इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिक्रष्ण वर्मा सौरभ टीहर रविन्द्र निरंजन रिंकू वर्मा दयाराम वर्मा भूरे जाटव बद्रीप्रसाद दीनदयाल राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे बडी संख्या मे महिलायेंं भी शिविर मे उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision