Latest News

रविवार, 6 जनवरी 2019

रात मे धावा बोलकर बदमाशों ने ट्रक चालक को लूटा ।#public statement




(विष्णु चंसौलिय की रिपोर्ट)06/01/19 आज उरई      सी.ओ.,कोतवाल तथा चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उरई जालौन समीपवर्ती जोल्हूपुर  रेलवे क्रॉसिंग के पास मध्य रात को बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक को जबरन रोककर चालक से नगदी तथा मोबाइल सेट छीन लिया। इस घटना की आपाधापी में बदमाश अपनी मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर छोड़ कर भाग गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वादी ललन सिंह पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम विरोहा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात ट्रक नंबर यूपी 77 ए एन - 41 55 को चलाकर भोगनीपुर से कदौरा मोरम भरने के लिए जा रहा था।तभी रात 12 बजे जोल्हूपुर -  कदौरा रोड में  रेलवे क्रॉसिंग के पास गाड़ी खड़ी कर दी। इसी दौरान विपरीत दिशा से पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर  यूपी 92  बी 8652 में सवार तीन बदमाश मौके पर आ गए तथा चालक ललन सिंह की जेब से 28 हजार रुपए से भरा पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस तथा मोबाइल सेट लेकर भाग गए कोतवाली पुलिस ने धारा 392 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ. सुबोध गौतम तथा कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सम्भावित ठिकानों मे पूछताछ की। विवेचना अधिकारी ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करके जांच को शुरू कर दिया मालूम हो कि जोल्हूपुर तथा आसपास के क्षेत्र में दिन रात वाहनों का आवागमन बना रहता है ऐसी परिस्थितियों में लूट की घटना हो जाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision