(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)07/01/19आज उरई एस.डी.एम.सुनील कुमार शुक्ला तथा ई.ओ.सुशील कुमार दोहरे ने आर्थिक मदद की।सोमवार को तहसील कालपी के सभाकक्ष मे गौवंशो तथा गौशालाओं को जनसहयोग से संरक्षित एवं विकसित तथा संचालित करने के उद्देश्य अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर को दो घन्टे चली बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, व्यापारियों नागरिकों आदि ने अपने - अपने विचार व्यक्त करते हुये गौआश्रय स्थलों के लिये सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुये रणनीति तैयार की।
बैठक में ए.डी.एम ने कहा कि कदौरा, सुरौली में गौ आश्रम स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा कालपी की इमिलिया गौ सदन एवं आलमपुर गौशाला में गोवंशो के आश्रय स्थलों मे गौवंशो को रखा जायेगा। गौवंशो के खाने के लिए चारा, भूसा आदि में आने वाले व्यय को जनसहयोग से पूरा कराया जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने दस हजार रुपये तथा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने 5 हजार रुपये नगद सहयोग दिया। विभिन्न शासकीय विभागों, व्यापारिक संगठनों के सदस्यों के द्वारा भी गौवंशो के हितों के लिए सहयोग करने की घोषणा की गई। इस मौके पर तहसीलदार सालिकराम, नायब तहसीलदार भान सिंह, दरोगा मंसूर अंसारी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, शिवबालक सिंह यादव, मनोज चतुर्वेदी, भारत सिंह यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें