(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 23/02/19 उरई (जालौन) लोक सभा चुनाव को लेकर जनपद झांसी स्थानांतरित के कारण रिक्त हुए थानों में पुलिस अधीक्षक ने देर रात खाली पड़े थानों मे प्रभारी निरीक्षक नियुक्त कर दिए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार झांसी से स्थानांतरित होकर आए निरीक्षक आशीष मिश्रा को थाना डकोर ,उमेश चन्द्र त्रिपाठी को थाना एट ,भगवती प्रसाद मिश्रा को थाना रामपुरा, अशोक कुमार वर्मा को थाना नदीगांव तथा उरई कोतवाली मे अतिरिक्त निरीक्षक(कानून व्यवस्था) जगदम्बा प्रसाद दुवे को आटा थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुवे ने उरई कोतवाली में रह कर परिश्रम करते हुए कई जटिल मामलों को सुलझाया था।उनकी कार्य शैली एवं परिश्रम को देखते हुए पुलिस कप्तान ने उन पर भरोसा जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें