Latest News

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

पाकिस्तान के पी0एम0 का बयान,आप हमला करेंगे तो हम भी देंगे जवाब।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)19/02/19 पुलवामा हमले को लेकर पाक पीएम इमरान का बयान आप हमला करेंगे तो हम भी देंगे जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को रेडियो पाकिस्तान के जरिए पुलवामा आतंकी हमले पर अपना बयान दे रहे हैं। इमरान खान ने कहा कि मेरा बयान भारत सरकार के लिए है आप (भारतीय सरकार) ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान सरकार को दोषी ठहराया है।

पाक पीएम ने कहा कि यह हमारे हित में है कि हमारी धरती से कोई भी हिंसा न फैलाए। मैं भारतीय सरकार से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान से किसी के खिलाफ सबूत मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इससे क्या फायदा है? क्यूं पाकिस्तान करेगा? इस स्टेज पर जब पाकिस्तान स्थायित्व की तरफ जा रहा है।

पाक पीएम ने कहा कि यदि आप (भारतीय सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाबी कार्रवाई के बारे में नहीं सोचेंगे, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे। हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरू करना मनुष्यों के हाथ में है। इस मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision