Latest News

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

एयर इंडिया शो के पास पार्किंग एरिया में लगी भीषण आग, 100 कारें जलीं।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)23/02/19 बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो 2019 के दौरान एक बड़े हादसे खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक बेंगलुरु में जिस स्थान पर एयरो इंडिया शो आयोजित किया गया है वहीं पर ही पास में स्थित एक कार पार्किंग वाली जगह पर भीषण आग लग गई। आगजनी के बाद काले धुएं के गुब्बार आसमान में उड़ते देखे गए।

हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कारें जलकर राख हो गई हैं घने धुएं आसमान में उठते दिखाई दे रहे हैं। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक करीब 80 से 100 कारें जलकर राख हो गई हैं।


बेंगलुरु के आईपीएस एम एन रेड्डी ने कहा कि लगभग 100 कारें जलकर राख हो गई है। जली कारों के पास पार्क हुए कारों को हटाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आगजनी की घटना पर काबू पाया जा चुका है। किसी के हताहत या घायल होने की खबर अब तक रिपोर्ट नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision