पंकज गोविंद की रिपोर्ट(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/02/19 लुधियाना स्वाइन फ्लू से अब तक 14 की मौत,64 मरीज हस्पतालो में भर्ती:अस्पतालों को अलर्ट जारी
लुधियाना जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 14 लोगो की मौत के मामले सामने आ चुके है । इसे दखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वाइन फ्लू कॉर्नर बनाने के निर्देश दिए है।और लोगो को जागरूक करने के लिए पोस्टर भी जारी किये हुए हैं इस की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन परमिनंदर सिंह ने कहा की स्वाइन फ्लू के ज्यादातर मामले जनवरी से फरवरी में आते है। इसलिए हे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व् प्राइवेट हस्पतालो में मरीजों के लिए अलग वार्ड भी बनवाए है । उन्होंने कहा की 2019 में अभी तक 14 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हो चुकी है और 64 के करीब मरीज हस्पतालो में भर्ती है और सरकारी हस्पतालों में इसका निशुल्क इलाज होता है। उन्होंने कहा की अब तक 14 की मौत भी हो गई थी। सिविल सर्जन के अनुसार लुधियाना में 63 स्वाइन फ्लू के केस आए हैं जिसमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है कल भी लुधियाना की एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे स्वाइन फ्लू एक पेशेंट की मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें