(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/02/19 अपर पुलिस अधीधक की अगुवाई में कालपी पुलिस ने कबूतरा डेरा पर छापेमारी कर 160 लीटर अबैध शराब वरामद की।
उरई (जालौन) पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक तथा उपजिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ कबूतरा डेरा मे छापेमारी की । इस दौरान तलाशी मे पुलिस को 160 लीटर अवैध शराब मिली है जिसे कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई है ।. ज्ञात हो कि सहारनपुर मे अवैध शराब के सेवन से कई लोगो की गत दिनो मौत हो गई थी जिसेे लेकर प्रदेश सरकार की फजीहत हो रही है इसी के चलते शासन ने प्रशासन को इस मामले मे कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।और इसी निर्देश के बाद सक्रिय हुये प्रशासन ने सोमवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा के साथ मिलकर हाईवे किनारे स्थित कबूतरा डेरा पर छापेमारी की है। इस दौरान तलाशी मे पुलिस को उनके डेरे से 160 लीटर अवैध शराब मिली है जिसको कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई है वही छापेमारी के दौरान पुरुष सदस्य मौके से भाग निकले थे लेकिन पुलिस ने कुछ महिलाओ को हिरासत मे लिया है । वही पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही कोई पहली कार्यवाही नही है इससे पहले भी कई वार कार्यवाही हो चुकी है लेकिन इस अवैध कारोवार पर लगाम नही लग पा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें