Latest News

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

कानपुर टॉप मॉडल सन् 2019 का आज शुभआरंभ हुआ।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18/02/19 कानपुर नगर के दीप इंटरटेनमेंट ने किया धमाल कानपुर की10 टॉप मॉडल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीप इंटरटेनमेंट द्वारा मिस्टर मिस एंड मिसेज कानपुर टॉप मॉडल सन् 2019 का शुभ आरंभ हुआ जिसके ऑडिशन गोविंद नगर स्थित  राज जिम में किया गया जिसमें कानपुर एवं आसपास के टैलेंट प्रतिभागी उतरे जिसे जज करने के लिए मिस प्रीति शर्मा जो कि मिस इंडिया इकोनॉमिक्स 2018 की है। असद खान मिस्टर यूपी सन् 2016 है और सचिन सिंह फैशन कोरियोग्राफर और दीपक गुप्ता दीप इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर और सावन प्लस जज के रूप में उपस्थित रहे दीप इंटरटेनमेंट डायरेक्टर एवं कानपुर  टॉप मॉडल के चेयरमैन दीपक गुप्ता मॉडलिंग के बारे में कुछ जानकारी दी इसका ऑडिशन अभी चल रहा है और दीप इंटरटेनमेंट के दीपक गुप्ता जी ने बताया कि मैं आगे भी ऐसे ही बच्चों को नया प्लेटफॉर्म देता रहूंगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision