Latest News

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

लोकसभा चुनाव में पार्टी को नयी ऊचांईयों तक पहुंचाना ही लक्ष्य- राहुल यादव।#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(अनुज तिवारी की रिपोर्ट) 01/02/19 कानपुर :आगामी लोकसभा चुनाव में पीएसपीएल पार्टी को नयी ऊचांइयों तक पहुंचाना ही हमारा और हमारे सहयोगी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ का लक्ष्य है यह बात प्रगतिशील समजावादी पार्टी के यूथ बिग्रेड से प्रदेश महासचिव राहुल यादव ने कहा। एक कार्यक्रम के दौरान उनके प्रशंसकों और साथियों ने उनका माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होने कहा चुनाव के लिए हमारा यूथ हमेशा तैयार है। हमारी पार्टी का गठन अभी हुआ है यह अन्य पार्टियां यह सोच निकाल दे। कहा शिवपाल यादव के निर्देशानुसार पार्टी लगातार प्रदेश में तेजी से अपना विस्तार करती जा रही है। कार्यक्रम में डा0 शैलेन्द्र राजेश गुप्ता, डा0 शालिनी सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति वर्मा, जिला प्रवक्ता विशाल यादव, निखिल यादव, राजू मिर्जा, शंशाक बाजपेयी, शिवम यादव, संदीप राजपूत, आकाश शर्मा, मो0 समी खान, नागेन्द्र यादव, अक्षय अवस्थी, शुभम श्रीवास्तव, अभय सिंह, आर्यन तिवारी अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision