Latest News

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

शहर कोतवाल ने पूर्ती को सकुशल किया बरामद।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)05/02/19 सोमवार की शाम को गोपाल गंज से अचानक गायब हुई थी बच्ची ।
उरई। जालौन ।अपने घर से फोटो कॉपी कराने निकली 11 वर्षीय बालिका अचानक गोपाल गंज से स्वं ग़ायब हो गयी । देर शाम तक बच्ची जब घर नही पहुची तो उसके परिजन घबरा गए और उसकी तलाश में जुट गए और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । बच्ची के गायब होने की खबर से पुलिस प्रसाशन तिलमिला गया और बच्ची की तलाश में जुट गया और 18 घण्टे के अंदर ही पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया । 
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला गोपाल गंज निवासी अजय इटौदिया की 11 वर्षीय पुत्री पूर्ती इटौदिया सोमवार की शाम को अपने घर से फोटो कराने के लिए बाजार आयी हुई थी वह गोपाल गंज बाम्बी रोड के पास से अचानक गायब हो गयी। जब देर शाम तक बच्ची घर नही पहुँची तो उसके परिजन बुरी तरह घबरा गए और उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को । बच्ची के अचानक गायब होने की खबर आग की तरह शहर में फैल गई ।और घटना की सूचना पाकर सी ओ सी टी संतोष कुमार , शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा,डिप्टी गंज चौकी प्रभारी साविर अली, कोतवाल के हमराही सिपाही जीत सिंह,विरजेंद्र भदौरिया,पंकज यादव,चालक शिव ज्योति मौके पर पहुच गए और घटना की लोगो से पूछ तांछ करने लगे। बच्ची के गुम हो जाने की खबर से वैश्य समाज के लोग आग बबूला होने लगे । जिस पर सी ओ  सिटी व कोतवाल ने बच्ची को बरामद करने का आस्वाशन दिया । घटना के कुछ समय बाद से ही शहर कोतवाल के हमराही सिपाही जीत सिंह,बिरजेंद्र भदौरिया,पंकज यादव,शिव ज्योति व डिप्टी गंज चौकी प्रभारी तलाश में जुट गए और उनकी मेहनत उस वक्त रंग लाई जब उन्होंने 18 घण्टे के अंदर गायब बच्ची पूर्ती को जिला झांसी के कस्बा मोठ के पास से सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाल शिव गोपाल वर्मा का कहना है कि बच्ची भटक कर मोठ पहुची थी जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है । कोतवाल ने बच्ची को अकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision