Latest News

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली मेट्रो में 'रेड अलर्ट' जारी।Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)27/02/19 पंकज केशरवानी की रिपोर्ट भारत और पाकिस्तान के बीच संबधों में पुलवामा हमले और बाद में पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने जो एयर स्ट्राइक की उसके बाद से भारी तनाव जारी बना हुआ है। बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से एफ-16 लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया गया। भारतीय वायुसेना ने आत्मरक्षा में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का पीछा करते हुए एक एफ-16 को मार गिराया। लेकिन दुर्भाग्य से एक मिग दुर्घटना का शिकार हो गया।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार की ओर से एक पायलट के लापता होने की जानकारी देने के बाद से भारत में भी कई मोर्चों पर सावधानी बरती जा रही है। इसी क्रम में सुरक्षा एजेंसियों की एडवाइजरी के बाद बुधवार की शाम 6 बजे के बाद से पूरे दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली मेट्रो के सारे स्टेशन कंट्रोलरों को निर्देशित किया गया है कि वो सारे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करें ताकि वहां कोई संदिग्ध वस्तु,गतिविधि ना हो रही हो साथ ही वहां के पार्किंग एरिया में भी इस तरह की सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं और इस बारे में हर दो घंटे में कंट्रोल रूम को अवगत भी कराना है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision