Latest News

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

मामूली सी बात पर हुआ विवाद तो पांच लोगों पर फेंका तेजाब।Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)27/02/19 उरई (जालौन)मामूली सी बात पर हुआ विवाद, पड़ोसी ने एक परिवार के पांच लोगों पर फेंका तेजाब।  जिले में मामूली सी बात पर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। एक पक्ष का आरोप है कि शराब के नशे में पड़ोसी ने उसके परिवार पर तेजाब फेंक दिया। इससे परिवार के पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद दबिश देकर आरोपी पड़ोसी को भी पकड़ लिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी नूर खां का आरोप है कि पड़ोसी राजेश कुमार उसके दरवाजे के पास आया और गाली गलौज करने लगा। जब नूर खां की पत्नी रुखसाना (55) ने इसका विरोध किया तो राजेश सोनी व उसकी पत्नी नीता ने लाठी डंडों से उसके घरवालों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इसी बीच राजेश पत्नी रुखसाना और ताई नशीमन (60), बेटियां रेशमा (17), कशिश (10) के अलावा ताई के बेटे बाबू खां(20) पर तेजाब फेंक दिया। इससे घरवालों में चीख-पुकार मच गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision