Latest News

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

25 वर्षीय युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 02/02/19 उरई(जालौन)जनपद के आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चमारी में अज्ञात कारणों के चलते एक 25 वर्षीय युवक (राहुल) पुत्र मोहन ने आज अर्धरात्रि के समय घर में नीम के पेड़ से लटककर फांसी लगाई आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची आटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  है परिजनों के अनुसार  मृतक राहुल नौकरी के लिए कई बार फार्म भर इंटरव्यू दे चुका है और उसको नौकरी नहीं मिल पा रही थी इसी के तनाव में वह बना रहता था और इसी के चलते आज उसने यह एक बड़ा कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बेटे को खोने के गम में घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है मां-बाप का कहना है कि हम उसको पूरी जिंदगी घर बैठा कर खिला लेते हम सब मिलकर एक-एक रोटी खाते लेकिन मेरे बेटे को यह कदम नहीं उठाना चाहिए था ।पुलिस इस मामले को कई तरह से देख कर चल रही है अब देखने की बात यह है कि सामने क्या निकल कर आता है पुलिस जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision