(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)24/02/19 पंकज केशरवानी की रिपोर्ट: कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ 25 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक भी आएंगे। ये दोनों लोग लखनऊ से ही राष्ट्रपति के साथ विशेष विमान से चलकर अहिरवां एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति के साथ हर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
विशेष विमान सुबह 9:20 पर अहिरवां पहुंच जाएगा। इसके बाद तीनों लोग सुबह 10 से 10:25 बजे तक बाला जी मंदिर सलेमपुर में दर्शन-पूजन करेंगे। मंदिर के मुख्य कक्ष में स्थापित भारत माता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
बाला जी मंदिर से प्रस्थान कर 10:30 बजे राष्ट्रपति गंगा तट स्थित ड्योढ़ी घाट पर विपश्यना केंद्र पहुंचेंगे। वहां से अहिरवां पहुंचकर 11:40 पर हेलीकाप्टर से चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ डीएवी ग्राउंड फूलबाग पहुंचेंगे।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें