Latest News

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

आरजेडी विधायक के पास से मिले कारतूस तो लोगों ने तेजस्वी से पूछे सवाल⁉#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)22/02/19 आरजेडी के एक विधायक को नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इसके बाद उन्‍हें उड़ान भरने से रोक दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बिहार के मधेपुरा सदर से आरजेडी विधायक चंद्रशेखर को बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर सामानों की जांच के दौरान पकड़ा गया, जब वह पटना जाने के लिए वहां पहुंचे थे। हालांकि सामानों की जांच के दौरान उनके पास से 3.15 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। शस्त्र अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

एयरपोर्ट से जिंदा कारतूसों के साथ आरजेडी विधायक के पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने लालू प्रसाद के बेटे और पार्टी के नेता तेजस्‍वी यादव को निशाना बना शुरू कर दिया है। लोगों ने तेजस्‍वी से इस पर जवाब मांगा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision