(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)25/02/19 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कहा कि देश का माहौल दूसरा है। पिछले दिनों पुलवामा में हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए। उस समय प्रधानमंत्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बजाय कपड़े बदलने में व्यस्त थे। इसके बाद चुनावी रैली की और फिर दूसरे काम। घटना के साढ़े तीन घंटे बाद उन्हें जवानों को श्रद्धांजलि देने की याद आई।
इससे समझा जा सकता है प्रधानमंत्री किस कदर संवेदनहीन हैं। पीएम ऐसा करने वाले दूसरों को गद्दार बताकर उनके घरों में झांकने का काम करते हैं। यह देश की जनता तय करे कि गद्दार कौन है? मुरादाबाद के रामलीला मैदान में रविवार को महान दल की आभार रैली में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जुमलेबाज पाकिस्तान के खिलाफ भी जुमलेबाजी कर रहे हैं।
पाकिस्तान का नाम लेकर केवल एक वर्ग को गाली देते हैं। मैं मंच से कहता हूं कि पाकिस्तान को छेड़ने की मोदी में हिम्मत नहीं है, क्योंकि अदानी पाकिस्तान को बिजली बेचता है। मोदी में इतनी हिम्मत नहीं कि अदानी के काम में टांग अड़ा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें