Latest News

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

परिवहन विभाग उ0 प्र0 द्वारा 30वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।#Public Statement


(पंकज  केशरवानी  की रिपोर्ट )पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़)कानपुर आज दिनांक 06/02/19' भारत सरकार  सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने उ0 प्र0 द्वारा 04/02/19 से 10/02/19तक 30वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़क पर होने वाली दुर्घनाओं को देखते हुए।जिलापूर्ति अधिकारी ने बैठक में कहा किें दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट लगाए तथा चार पहिया वाहनो के वाहन चालक जो सीट बेल्ट ना पहने हो तो उनको पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल ना दिया जाए तथा सभी पेट्रोल पंप संचालकों को यह निर्देशित किया गया कि बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए हुए व्यक्तियों को पेट्रोल/ डीजल न दे अन्यथा वाहन चालकों को हेलमेट सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही वाहन चालकों को ईंधन बचाने के तरीकों के बारे में जागरूक करे एवं उक्त आदेश को पेट्रोल पंप पर बैनर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने पर निर्देश किया गया।अतः दिनांक04/02/19 से10/02/19 तक मनाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा सप्ताह की सफल आयोजन को देखते हुए निर्देशित किया जाता है कि क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंप पर भ्रमण करते हुए उक्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें ।तथा समय-समय पर पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी चेक करें यदि पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट लगाए अथवा चार पहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट पहले पेट्रोल पंप पर डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति किया जाना पाया जाता है तो अपने स्तर से पंप संचालकों पर  कड़ाई से अनुपालन किए जाए।तथा मौके पर ही निर्देशित करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision