(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)26/02/19 आज ना'पाक' पर हमले का भारत की गलियों में मना जश्न, होली के मौसम में नजर आया दिवाली का माहौल। पुलवामा आतंकी हमले में शाहीद हुए जावानों का बदला मंगलवार को तीन सौ से अधिक आतंकियों को ढेर कर पाकिस्तान ने लिया है। पाकिस्तन पर हुए हमले के बाद भारत की गली गली में जश्न हो रहा है। होली के मौसम में लोग दिवाली मना रहे है।
दि फ्रैंड्स एसोसिएशन के सदस्यों ने शास्त्री चौक पर तिरंगा लहराकर जश्न मनाया। ढोल की थाप पर डांस कर राहगीरों का मुंह मीठा कराया। बर्रा-8 स्थित कामद सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्रों ने स्कूल परिसर से रामगोपाल चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली। पटाखे छुड़ाए और डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया।
बर्रा-8 स्थित रामगोपाल चौराहे पर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर राहगीरों को मिठाई बांटी। किदवई नगर के वाई-वन ब्लॉक निवासी एयरफोर्स से रिटायर्ड फ्लाइंग ऑफिसर रामचंद्र यादव का कहना है कि पाकिस्तान को पुलवामा हमले का मुंह तोड़ जवाब देना जरूरी था। केंद्र सरकार का यह फैसला शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें