Latest News

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

प्रियंका के राजनीति में आने से भाजपा को कोई फर्क नहीं।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/02/19उरई।(जालौन) प्रियंका के राजनीति में सक्रिय होने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।प्रियंका को लेकर सपा मे जरूर बौखलाहट है।
  उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन एवं प्रोटोकॉल मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री के झांसी कार्यक्रम में जाते समय उरई के सर्किट हाउस में संक्षिप्त भेंट के दौरान पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में कहीं। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झांसी रैली यादगार रहेगी।इस दौरान प्रधानमंत्री करोड़ों रुपए की योजनाओं की घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में परिवहन विभाग में हजारों की संख्या में नौकरियों निकाल कर नियुक्तियां की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision