Latest News

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

धारा 35 ए को लेकर कश्मीर में बढ़ी हलचल।Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)24/02/19 कश्मीर घाटी में शनिवार का दिन हलचल भरा रहा। केंद्र सरकार ने अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की और साथ ही पाकिस्तान समर्थक संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ कार्रवाई की, जिससे मद्देनजर यहां अटकलें तेज हो गई हैं। पुलिस इस अचानक तैनाती के लिए विशिष्ट कारण बताने से बचती रही।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अनुच्छेद 35ए को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई होनी है। ऐसे में पूरी घाटी में ये अटकलें हैं कि केंद्र सरकार अध्यादेश के माध्यम से इसे हटाने जा रही है। इसी पर सुनवाई से पहले अर्द्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां (प्रत्येक कंपनी में 100 कर्मी होते हैं) कश्मीर घाटी में फौरी आधार पर केंद्र द्वारा भेजे गई हैं।

वहीं श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के लगातार बंद रहने के कारण ईंधन भंडार कम होने का हवाला देते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की सीमित आपूर्ति करने का आदेश दिया। घबराए लोगों ने अपने-अपने वाहनों में ईंधन भरना और जरूरी सामान का भंडारण शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision