Latest News

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

दुश्मनों के बीच ABHI के जवान ने दिखाई गजब की बुद्धिमानी।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)28/02/19दुश्मनों के बीच अभिनंदन ने दिखाई गजब की बुद्धिमानी; निगल गए अहम दस्तावेज, हाथ मलते रह गए पाकिस्तानी

पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का पीछा करने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाक सेना की गिरफ्त में आने से पहले अपने गजब के साहस और हालात को भांपते हुए अद्भुत बुद्धिमानी का परिचय दिया।पीओके के दुश्मनों के बीच खुद को घिरे पाकर अभिनंदन ने अपनी बुद्धिमानी से खुद के पास मौजूद खास दस्तावेजों को नष्ट कर दिया।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय वायु सेना का मिग-21 जिसे अभिनंदन उड़ा रहे थे, वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सात किलोमीटर अंदर पीओके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हालांकि जैसे ही पैराशूट से जमीन पर उतरे तो स्थानीय नागरिकों ने उन्हें घेर लिया।स्थानीय लोगों ने अभिनंदन को यह जताने की कोशिश की कि वह भारत में हैं। हालांकि, अभिनंदन को यह भांपने में देर नहीं लगी कि वह भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं।

खुद को कठिन स्थितियों में भांपकर अभिनंदन नियंत्रण रेखा की तरफ भागने लगे और इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए हवा में गोलियां चलाईं लेकिन जब उन्हें लगा कि वह एलओसी तक नहीं पहुंच पाएंगे और दुश्मनों के हाथ लग जाएंगे तो वह गजब की बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए एक तालाब में कूद गए।

इस दौरान अभिनंदन ने कुछ दस्तावेजों को निगलने की कोशिश की और कुछ को पानी में भिगोकर खराब कर दिया।इसी बीच, पाकिस्तानी सेना के जवान वहां पहुंच गए और उन्होंने अभिनंदन को अपनी हिरासत में ले लिया। रिपोर्टों में कहा गया कि हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें भीमबेर अस्पताल ले जाया गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision