(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)उरई(जालौन)उरई के नया पटेलनगर में किराये की दुकान में सरकारी राशन कोटा चला रही विधवा महिला की दुकान का मकान मालिक ने ताला तोड़कर अंदर रखा सारा सरकारी खाद्यान्न सड़क पर फेंक दिया।घटना की लिखित तहरीर पीड़ित विधवा महिला द्वारा दिये जाने के बाद भी पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।जबकि पीडित महिला न्याय पाने के लिये भटक रही है और सरकारी खाद्यान्न सड़क पर पड़ा हुआ है।
श्रीमती क्रांति देवी यादव पत्नी स्व. अमर सिंह यादव निवासी मुहल्ला उमरारखेड़ा ने कोतवाली उरई पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी सरकारी राशन कोटे की दुकान मुहल्ला नया पटेलनगर निवासी रामकरन विश्वकर्मा पुत्र डालचंद्र विश्वकर्मा के दुकान किराये पर लिए हुए है। पीडित महिला ने आरोप लगाया है बीती रात मकानमालिक ने दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान जिसमें स्टाक रजिस्टर, खाद्यान्न बोर्ड, इलैक्ट्रोनिक कांटा, दुकान से सम्बंधित अभिलेख तथा गुल्लक में रखे लगभग 15 हजार रुपये भी रखे थे।विधवा महिला का आरोप है कि दुकान मालिक ने दुकान का ताला तोड़कर सभी सामान और सरकारी खाद्यान्न सड़क पर फेंक दिया है जो अभी सड़क पर पड़ा हुआ है। महिला का कहना है कि मकान मालिक से दुकान सम्बन्धी मुकदमा कोर्ट में भी चल रहा है जो सिविल जज जूनियर डिवीजन की न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद भी दुकान का ताला मकान मालिक द्वारा तोड़कर सरकारी खाद्यान्न सड़क पर फेंके जाने की लिखित तहरीर पुलिस को दिए जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर है और पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए भटक रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें