Latest News

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

भीषण सड़क हादसा 4 की हुयी मौत।#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 01 /02/19 जालौन मे भीषण सड़क हादसा।चार की मौके पर मौत ,अन्य की हालत गंभीर।

उरई।जालौन। कालपी- उरई राजमार्ग एन एच 27 पर आज प्रात:गोविंदम ढाबे के पहले उरई जाने वाले मोड़ पर आटा से उरई जा रहे डग्गामार मैक्स ने झांसी की ओर से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी।जिससे उसमें बैठी सवारियों मे से चार की मौके पर मौत हो गई।अन्य आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी भयंकर रूप से हुई कि मैक्स के परखच्चे उड़ गए।
   घटना के संबंध में पता चला है कि एक मैक्स सवारी लेकर आटा थाना क्षेत्र के ग्राम सधारा से आटा होते हुए उरई जा रही थी। राष्ट्रीय राज मार्ग से उक्त सवारी गाड़ी गोविंदम ढाबे के पहले उरई की ओर मुड़ती तभी झांसी की ओर से आ रहे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैक्स गाडी के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठी ग्यारह सवारियों मे से चार ने मौके पर दम तोड़ दिया। मरने वालों में मैक्स चला रहे मैक्स मालिक सधारा निवासी मानवेन्द्र सिंह(28) पुत्र मोतीलाल, ओमप्रकाश(30)पुत्र लालाराम निवासी भदरेखी ,रविंद्र उर्फ भोला(40) पुत्र पन्नाराम निवासी हैदलपुर ,कमल(14) पुत्र रामसुमिरन निवासी सधारा की मौके पर मौत हो गई। इसमें बैठी अन्य सात सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। 
  घटना की सूचना मिलते ही उरई कोतवाल शिव गोपाल वर्मा तथा आटा थाना प्रभारी निरीक्षक रुद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।तथा मृतकों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision