Latest News

सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने की पीपल की परिक्रमा।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 04/02/19 उरई जालौन:आज मोनी अमावस्या जो कि सोमवार के दिन होने के कारण सोमवती अमावस्या हो गई जिससे इसका महत्व और बढ जाता है ! आज नगर के यमुना घाटों पर प्रात: पॉच बजे से ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड उमढने लगी और क्या महिलायें पुरुष युवा बच्चे सभी ने भारी ठंड और कोहरे के बीच यमुना मे स्नान किऐ खास कर नगर के बिहारी घाट बाई घाट पीला घाट एवं ढोडेश्वर घाट पर हजारों भक्तों ने स्नान कर मॉ यमुना एवं बांके बिहारी की पूजाअर्चना की वहीं महिलाओं ने पीपल के वृक्ष की परिक्रमा कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की प्रार्थना की !
बताते चलें कि धर्म नगरी कालपी धाम मे मॉ यमुना के कई मनोहर घाट हैं जहॉ हर स्नान पर नगर तथा क्षेत्र से भारी संख्या मे श्रँद्धालू स्नान करने आते हैं आज मोनी अमावस्या पर भी कढाके की ठंड और भारी कोहरे के बावजूद भी श्रद्धा और श्रद्धालुओं मे कोई कमी नहीं दिखी और हजारों भक्तों ने यमुना मे डुबकी लगाई ! जबकि कुम्भ के चलते यहॉ से हजारों भक्त संगम मे डुबकी लगाने के लिए एक दिन पहले ही प्रयागराज के लिए जा चुके हैं साथ ही प्रत्येक अमावस्या को सैकडों श्रद्धालु चित्रकूट धाम के लिए भी जाते हैं ! फिर भी यहॉ भक्तों की कोई कमी नजर नहीं आई और हजारों श्रद्धालुओं ने यमुना मे डुबकी लगाई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision