(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)24/02/19 कोतवाली कालपी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित सीओ का विदाई समारोह सम्पन्न।पुलिस उपाधीक्षक सुवोध गौतम का जालौन स्थान्तरण होने पर कोतवाली स्टाफ व नगर वासियों ने माल्यापर्ण व स्वागत कर विदाई दी।
उरई ( जालौन ) कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता मे पुलिस उपाधीक्षक सुवोध गौतम का जालौन स्थान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ ! सुवोध गौतम को कोतवाली स्टाफ व नगर वासियों ने उनका माल्यापर्ण व स्वागत किया ! उपस्थित लोगो ने उनके द्वारा ढाई वर्ष के कार्य काल मे किये गये कार्यों की सराहना की! उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि सुवोध गौतम बहुत ही अच्छे अधिकारी है ! जब चुनाव नजदीक आ रहा वह साथ छोड गये लिकिन नौकरी में आना जाना पडता है ! वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ! वह पुलिस अधीधक बन कर पुन: जिले में आकर जनता की सेवा करे यही शुभकामनाये है ! शिववालक सिंह यादव व भारत सिंह यादव ने कहा कि वह बहुत ही अच्छे अधिकारी है ! जनता ऩे कभी उनकी कोई शिकायत नही की वह जहां भी रहे कालपी के लोगो न भूले तथा उनके कार्यकाल की सराहना की ! वही सुवोध गौतम ने कहा कि नगर व क्षेत्र मे कानून व्यवस्था बनाये रखने में नगर व क्षेत्र के लोगो व स्टाफ ने जो सहयोग दिया है उसे कभी नही भुलाया जासकता है!
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला,कोतवाल सुधाकर मिश्रा,एस.एस.आई. अरुण तिवारी, उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी,शिवशंकर सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी उपनिरीक्षक अंसारी तथा शिवबालक यादव,आशुतोष मिश्रा,रामजी पाठक, भारत सिंह यादव, अमित पाण्डे, सुरेश चन्द्र वर्मा, राजू पाठक, अवधेश तिवारी, सन्तोष राठौर मयंक श्रीवास,राजेन्द्र कुमार समर सिंह निषाद,उमाशंकर निषाद,समीम सिद्दीकी के अलावा दीवान अमर सिंह,एलआई यू वीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, विपिन,मनोज यादवेन्द्र सिंह,सहित सभी लोगो ने पुलिस उपाधीक्षक का माल्यापर्ण व स्वागत कर विदाई दी है ! संचालन ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने किया वही इसके पूर्व सर्ऱाफा व्यापारियों कल्लू सोनी रामआसरे सोनी,कमल सोनी आदि लोगो ने सीओ का माल्यापर्ण कर विदाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें