(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट:आज दिनांक 19/2/19 को समय 6 बजे रविदास जयंती का विशाल जुलूस निकाला गया जुलूस में विशेष तौर पर भारत माता की एक झांकी दिखाई गई जिसमें लिखा था श्रद्धाजलि उन जवानों के नाम जो शहीद हो गए भारत माता के नाम। इससे यह जाहिर होता है कि रविदास जयंती के अवसर पर लोगों ने जुलूस तो निकाला लेकिन जवानों पर हुए आतंकी हमले का लोगों के मन में अभी भी दुख व खेद है।
यह जुलूस यात्रा हरबंशमोहल से शुरू होकर लाटूश रोड से मैकू लाल चौराहा होता हुआ फूल वाली गली अंबेडकर पार्क भगत सिंह मार्केट से गुजरता हुआ मूल गंज चौराहे पर पहुंचा जुलूस यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्रवासियों ने एसएन महानुभावों सूचित करके उनका सहयोग प्राप्त करने की अपील की और थाना प्रभारी थाना अनवरगंज से सहयोग मांग की
यह जुलूस यात्रा हरबंशमोहल से शुरू होकर लाटूश रोड से मैकू लाल चौराहा होता हुआ फूल वाली गली अंबेडकर पार्क भगत सिंह मार्केट से गुजरता हुआ मूल गंज चौराहे पर पहुंचा जुलूस यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्रवासियों ने एसएन महानुभावों सूचित करके उनका सहयोग प्राप्त करने की अपील की और थाना प्रभारी थाना अनवरगंज से सहयोग मांग की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें